बिलासपुर : एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खिलेश चंद्राकर (19) सोमवार (6 अक्टूबर) को अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा गया था।
Cashless India 2025: UPI 2.0 और Digital Wallets से बदलता पेमेंट का भविष्य
कार्यक्रम के बाद वो अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहा था। इस दौरान बाइक चलाते समय खिलेश अपने मोबाइल पर मैप भी देख रहा था। सीपत से पहले रास्ता भटककर वह एनटीपीसी रोड के बजाय सीपत के नवाडीह चौक तक पहुंच गया।
Weather Alert: छत्तीसगढ़ में दो दिन और बरसेगा पानी, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
इसी दौरान बलौदा तरफ से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने खिलेश की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी लाश क्षत-विक्षत हो गई।मामला सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक का है। खिलेश अपने घर का इकलौता बेटा था, वह अभी 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी सीपत पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवा दिया।