बलौदाबाजार : जिले के ग्राम कडार में मंगलवार दोपहर आपसी विवाद के चलते एक मजदूर परिवार पर हमला कर गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव के ही निवासी राजेन्द्र ध्रुव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना में पीड़ित मजदूर और उसकी पत्नी दोनों घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 12वीं तक पढ़ा-लिखा और मजदूरी का काम करने वाला पीड़ित युवक 1 अक्टूबर 2025 को दोपहर
करीब ढाई बजे अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान गांव का राजेन्द्र ध्रुव उसके घर के अंदर घुस आया और बिना किसी वजह के उसे गाली देने लगा। पीड़ित ने जब गाली देने से मना किया तो आरोपी और ज्यादा आक्रामक हो गया। उसने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने उस पर हाथ-मुक्का से हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित को छाती के बाईं तरफ और पीठ के बाईं ओर चोट लगी, साथ ही सिर के दाहिने हिस्से में दर्द होने लगा। अचानक हुए इस हमले से परिवार घबरा गया और उसकी पत्नी बचाने के लिए बीच में आयी। लेकिन आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर हमला कर दिया। पत्नी के दाहिने कान में गंभीर चोट आई है। शिकायत में बताया गया है कि मारपीट के दौरान उसके कान से खून भी निकलने लगा। पीड़ित का कहना है कि पूरे घटनाक्रम को उसके पिता विष्णु साहू और गांव के ही श्री हरी साहू ने देखा और बीच-बचाव कर किसी तरह हालात काबू में लाए।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने मांग की है कि आरोपी राजेन्द्र ध्रुव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। पीड़ित ने रिपोर्ट पढ़कर भी पुष्टि की कि उसमें उसके बताए अनुसार पूरा घटनाक्रम लिखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मारपीट और गाली-गलौज के इस मामले में आरोप गंभीर हैं। मेडिकल परीक्षण कर पीड़ित और उसकी पत्नी की चोटों का प्रमाण जुटाया जा रहा है। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी राजेन्द्र ध्रुव पहले भी विवादित स्वभाव का रहा है। आए दिन उसका दूसरों से झगड़ा होता रहता है। इस बार मामला गंभीर रूप ले चुका है क्योंकि उसने सीधे घर में घुसकर पति-पत्नी पर हमला किया है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।