कोरबा: कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा क्षेत्र में हाथियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। खेतों और घरों को नुकसान पहुँचाने के बाद अब हाथियों की मौजूदगी से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ने लगा है।
बिलासपुर में नवरात्र की भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई, घंटों जाम में फंसे लोग
तनेरा स्थित शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा को पत्र लिखकर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया है। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल परिसर के आसपास सुबह 8 बजे से ही हाथियों का झुंड दिखाई देता है, जिसकी वजह से विद्यार्थी और शिक्षक भयभीत रहते हैं। विशेषकर दूरस्थ गाँवों से आने वाले बच्चे नियमित रूप से स्कूल पहुँच नहीं पा रहे हैं।
Dengue Symptoms: इन संकेतों को नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक
पढ़ाई पर पड़ रहा असर
पत्र में उल्लेख है कि कई बार हाथियों की गतिविधियों के कारण सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक कक्षाएं बाधित हो जाती हैं। विद्यार्थी स्कूल में फंसे रहते हैं और समय पर सुरक्षित घर नहीं लौट पाते। इस वजह से अभिभावकों में भय व्याप्त है और वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से हिचकिचाने लगे हैं।