KBC 17 ₹50 लाख के सवाल पर अटके संजय देगामा, जीते 25 लाख रुपये
‘कौन बनेगा KBC 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात के संजय देगामा ने अपनी सूझबूझ और होशियारी से 25 लाख रुपये जीते। दिहाड़ी मजदूर के बेटे और खुद केमिकल फैक्ट्री में टेक्नीशियन के रूप में काम करने वाले संजय ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का बेहतरीन जवाब दिया।
₹50 लाख का सवाल नहीं दे पाए जवाब KBC 17
खेल के दौरान जब ₹50 लाख रुपये का सवाल आया—“साल 1973 में हैंस एन्गर्ट को हराकर कौन से भारतीय विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंचे थे?”—तो संजय इसका सही उत्तर नहीं दे पाए। उन्होंने क्विट करने का फैसला किया और इस तरह पहले जीती रकम सुरक्षित रखी।
क्विट करने के बाद उन्होंने अंदाजे से जवाब दिया, लेकिन उनका चुना हुआ ऑप्शन गलत साबित हुआ। सही जवाब चिरादीप मुखर्जी था।
View this post on Instagram
परिवार के लिए घर बनाने का सपना
खेल के दौरान संजय ने अपनी जीवन यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और मां मछली बेचकर घर चलाती हैं। संजय ने कहा कि वह लंबे समय से KBC 17 में आने की कोशिश कर रहे थे और अब जीती गई 25 लाख की राशि से अपने परिवार के लिए नया घर बनवाना चाहते हैं।


