DDLJ की ‘सिमरन’ यानी Kajol ने एक बार फिर अपने दिलकश देसी अंदाज से सोशल मीडिया पर कहर ढा दिया है। 51 की उम्र में भी Kajol ने ऐसा लुक कैरी किया कि फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे। हाल ही में काजोल का ब्लैक फ्लोरल साड़ी लुक वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर किया।
ब्लैक साड़ी पर बने रंग-बिरंगे फूलों के प्रिंट और उस पर गोल्डन बॉर्डर ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया। इस सिंपल लेकिन क्लासी साड़ी के साथ Kajol ने स्ट्रैपी स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना, जिसमें गोल्डन बीड्स की डिटेलिंग थी।
View this post on Instagram
Kajol का साड़ी लुक बना ट्रेंड
Kajol ने अपने साड़ी लुक को पूरा किया एक फ्रेंच बन हेयरस्टाइल, मिनिमल मेकअप, और राउंड शेप वाले स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ। उनके यह झुमके चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट कर रहे थे और पूरे लुक में शाइन ऐड कर रहे थे।
बिना नेकपीस के भी Kajol ने यह साबित कर दिया कि कैसे सिर्फ एक अच्छा ईयररिंग्स पेयर पूरे लुक को ग्लैमरस बना सकता है। उनके इस सिंपल और ग्रेसफुल साड़ी स्टाइल को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
ब्लैक फ्लोरल साड़ी बना सकती है परफेक्ट लुक
अगर आप भी Kajol जैसा लुक चाहती हैं तो एक ब्लैक फ्लोरल साड़ी चुनें। उसे स्ट्रैपी ब्लाउज या फिर क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें। स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें और मिनिमल मेकअप रखें। Kajol गर्ल्स भी इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।