‘Mirzapur the film’ में नई कास्टिंग
पॉपुलर वेब सीरीज ‘Mirzapur the film’ के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और चौथे सीजन को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है। इसी बीच मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,‘Mirzapur the film’ में अब जितेंद्र कुमार और रवि किशन भी शामिल हो गए हैं।
बबलू पंडित का रोल निभा सकते हैं जितेंद्र कुमार
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की मुहूर्त पूजा 14 अगस्त को हुई थी जिसमें जितेंद्र और रवि किशन दोनों मौजूद थे। बताया जा रहा है कि उनके किरदारों को गुप्त रखा गया है ताकि फैन्स को थिएटर में बड़ा सरप्राइज मिले। हालांकि, पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जितेंद्र कुमार को विक्रांत मैसी की जगह कास्ट किया गया है और वह बबलू पंडित का रोल निभा सकते हैं।
मेकर्स ने चुप्पी साधी
पोर्टल ने जब रवि किशन से इस बारे में कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने कोई बयान देने से मना कर दिया। वहीं जितेंद्र कुमार की तरफ से भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मेकर्स ने भी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
2026 में होगी रिलीज
पुनीत कृष्णा प्रोड्यूस और गुरमीत सिंह डायरेक्टेड ‘Mirzapur the film’ अगले साल 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। खबरें हैं कि श्वेता त्रिपाठी का इसमें कमबैक हो सकता है, जिनकी तीसरे सीजन में मौत दिखाई गई थी। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी के वफादार नौकर की वापसी भी तय मानी जा रही है, जो बदला लेने के लिए लौटेगा।