गणेश चतुर्थी 2025 पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और फैशन क्वीन Jasmine Bhasin’s ने अपने गैर हिंदू बॉयफ्रेंड अली गोनी संग त्योहार मनाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया।
Jasmine Bhasin’s का देसी सूट लुक छाया
Jasmine Bhasin’s ने इस मौके पर दो अलग-अलग सूट लुक फ्लॉन्ट किए।
-
पहले लुक में वह व्हाइट कुर्ता सेट में नजर आईं, जिस पर ब्लू धागों से खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। इसके साथ ब्लू पैंट्स और मैचिंग दुपट्टे ने उनके स्टाइल को एलीगेंट बना दिया।
-
दूसरे लुक में जैस्मिन ने लाइट ग्रीन सिंपल कुर्ता पहना, जिस पर वाइट लेस और फ्लोरल डिजाइन बने थे। इसे व्हाइट फ्लोरल पैंट्स के साथ टीमअप कर उन्होंने सादगी से सबका दिल जीत लिया।
भारती सिंह और दोस्तों संग जश्न
फोटोज में जैस्मिन के साथ कॉमेडियन भारती सिंह, रिद्धि डोगरा और करण वाही जैसे सेलेब्स भी नजर आए। भारती पीले कुर्ता-प्लाजो में स्टाइलिश दिखीं, लेकिन पंजाबी कुड़ी जैस्मिन का देसी अंदाज सब पर भारी पड़ा।
View this post on Instagram
अली गोनी का डैशिंग अंदाज
Jasmine Bhasin’s के बॉयफ्रेंड अली गोनी ब्लू कलर का कुर्ता-पजामा पहने नजर आए। व्हाइट पैटर्न वाला ये ट्रेडिशनल लुक उनके स्वैग को और निखार रहा था। गले में चेन और हाथ में घड़ी के साथ अली का स्टाइल फैंस को खूब भाया।
सोशल मीडिया रिएक्शन
फैंस Jasmine Bhasin’s और अली की जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने लिखा – “सादगी में भी कमाल की लग रही हो”, तो किसी ने कहा – “जैस्मिन- अली सच में परफेक्ट कपल हैं।”