जन्माष्टमी पर Mouni Roy का ट्रेडिशनल लुक छाया
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पूरे देश में श्रीकृष्ण की भक्ति का रंग देखने को मिला। इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस Mouni Roy ने भी अपना देसी लुक दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया। Mouni Roy इस्कॉन मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने लाल अनारकली सूट पहनकर माथे पर तिलक लगाया और folded hands से भगवान कृष्ण की पूजा की।
अनारकली सूट में अप्सरा जैसी लगीं Mouni Roy
Mouni Roy ने रेड कलर का अनारकली सूट पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी निखरकर सामने आई। सूट की V-नेकलाइन और स्लिट स्लीव्स उनके लुक को एलिगेंट बना रही थीं। बॉडी-फिटेड टॉप पोर्शन और प्लीट्स वाला अनारकली डिज़ाइन पूरे आउटफिट को ग्रेसफुल बना रहा था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग प्लाजो और रेड दुपट्टा कैरी किया, जिस पर वाइट लेस लगी हुई थी।
View this post on Instagram
झुमकों और बैग ने पूरा किया लुक
Mouni Roy के गोल्ड टोन झुमके उनके लुक की जान बने। वाइट स्टोन की डिटेलिंग वाले झुमके इतने खूबसूरत लगे कि गले में कुछ पहनने की जरूरत ही नहीं रही। इसके साथ उन्होंने Gucci का गोल्ड टोन बकेट बैग कैरी किया, जिसने उनके लुक में और चार चांद लगा दिए।
आप भी ले सकती हैं Mouni Roy लुक
अगर आप भी जन्माष्टमी या किसी भी फेस्टिव अवसर पर Mouni Roy जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो प्लेन अनारकली सूट या हल्के डिजाइन वाला सूट चुनें। उसके साथ प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा लें। बड़े झुमके पहनकर लुक को ट्रेडिशनल टच दें। चाहें तो हल्का नेकलेस भी ऐड कर सकती हैं।
Read Also: Asia Cup 2025: शुभमन गिल बनाम यशस्वी जायसवाल – टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका? जानें दिग्गज की राय