बॉलीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor’s का नया ब्राइडल फोटोशूट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग भले ही उन्हें बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की दुल्हन समझ बैठे, लेकिन असल में यह लुक हाउस ऑफ मसाबा के नए कलेक्शन के लिए है।
इस फोटोशूट में जाह्नवी ने तीन अलग-अलग लहंगे पहनकर अपना रॉयल ब्राइडल अवतार दिखाया है, जिनमें बारीक कढ़ाई और शानदार डिज़ाइन ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए।
पहला लुक – लाल लहंगे में अप्सरा जैसा अंदाज
पहले लुक में जाह्नवी ने सुर्ख लाल लहंगा पहना, जिस पर सुनहरे धागे से हाथ की बारीक कढ़ाई की गई थी। पूरे लहंगे पर पंख बाग मोटिफ्स और बेल्ट पोर्शन पर डिटेलिंग ने इसे खास बनाया।
-
ब्लाउज: स्ट्रैप स्लीव्स और स्क्वायर नेकलाइन के साथ वी कट
-
दुपट्टा: गोल्ड धागे से डिजाइन किया हुआ, शोल्डर पर हटकर स्टाइल में कैरी किया
दूसरा लुक – आइवरी और गोल्ड में साउथ इंडियन ब्राइड
दूसरे लुक में जाह्नवी ने आइवरी और गोल्ड लहंगा पहना, जिस पर पत्तियों और बेलों के डिज़ाइन बने थे। बैकलेस ब्लाउज, टिशू फैब्रिक वाला दुपट्टा और गोल्ड जूलरी ने उन्हें किसी साउथ इंडियन ब्राइड जैसा रॉयल नूर दिया।
View this post on Instagram
तीसरा लुक – रस्ट लहंगे में हटकर अंदाज
तीसरे लुक में जाह्नवी रस्ट कलर का लहंगा पहने नजर आईं, जिस पर चमचमाता वर्क किया गया था। स्ट्रैप स्लीव्स वाला ब्लाउज और दुपट्टे की बारीक डीटेलिंग ने लुक को और भी खास बना दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल
जाह्नवी कपूर के ये तीनों ब्राइडल लुक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। फैंस उनके रॉयल अंदाज और अदाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं।