पुणे: Instagram drugs chat case के जरिए ड्रग्स खरीदने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर समेत 7 लोगों को 27 जुलाई को एक स्टूडियो अपार्टमेंट में छापा मारकर गिरफ्तार किया। इन सभी पर एक कथित ‘drugs पार्टी’ में शामिल होने का आरोप है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत
Instagram drugs chat case गुरुवार को कोर्ट ने पांच आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पहले से गिरफ्तार दो महिलाओं—ईशा देवज्योत सिंह और प्राची गोपाल शर्मा—को भी न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
Instagram drugs chat case की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के Instagram chat में ड्रग्स की खरीद-बिक्री से जुड़े सबूत मिले हैं। खेवलकर और अन्य चार लोग पिछले दो वर्षों से संपर्क में थे। जांच में यह भी सामने आया है कि खेवलकर ने 2024 और 2025 के दौरान 20 बार अपार्टमेंट बुक किया।
बरामद हुआ संदिग्ध ड्रग्स
Instagram drugs chat case छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2.7 ग्राम कोकीन और 70 ग्राम मारिजुआना जैसा संदिग्ध पदार्थ बरामद किया। सभी आरोपी अब जमानत के लिए अर्जी देने की तैयारी में हैं।
राजनीतिक कनेक्शन से मामला गरमाया
डॉ. प्रांजल खेवलकर की पत्नी रोहिणी खडसे एनसीपी (एसपी) की महिला विंग की महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।