IND vs PAK: सितंबर महीने में UAE की धरती पर एशिया कप 2025 का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए और तीनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई। इसमें फाइनल मैच भी शामिल रहा। इस तरह भारत ने पहली बार एशिया कप के फाइनल में हराते हुए खिताब अपने नाम किया। एशिया कप 2025 के बाद भारतीय महिला टीम ने भी 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए वर्ल्ड कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से रौंद दिया। लगातार 2 महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 4 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। अब नवंबर में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
India-China सीमा विवाद पर नई बातचीत: समाधान की उम्मीद या तनाव और गहराएगा?
दरअसल, हांगकांग सिक्सेस 2025 का नवंबर में आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों टीमों के एक ही ग्रुप में रखा गया है ताकि एशिया कप की तरह एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिल सके। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप सी में रखा गया। इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा कुवैत को भी जगह दी गई है।
3 दिन में खेले जाएंगे 29 मुकाबले
अब बात कर लेते हैं हांगकांग सिक्सेस 2025 के शेड्यूल की। इस टूर्नामेंट का 7 नवंबर से आगाज होगा और 9 नवंबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें शिरकत करेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल के विजेता कप सेमीफाइनल में जबकि हारने वाली टीमें प्लेट सेमीफाइनल में खेलेंगी। हर ग्रुप की सबसे नीचे रहने वाली टीम बाउल प्रतियोगिता में उतरेगी। तीन दिनों में कुल 29 मुकाबले हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे।
दिल को झकझोर देने वाला दृश्य: पिता ने बेटी की चिता के पास मनाया जन्मदिन… काटा केक और उड़ाए गुब्बारे
टूर्नामेंट के ग्रुप इस प्रकार हैं:-
- ग्रुप A: साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, नेपाल
- ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूएई
- ग्रुप C: भारत, पाकिस्तान, कुवैत
- ग्रुप D: श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग (चीन)
टूर्नामेंट का फॉर्मेट इस प्रकार होगा
हर मैच 6 ओवर का होगा और हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक गेंदबाज 1 ओवर डालेगा, सिवाय विकेटकीपर के। एक गेंदबाज को 2 ओवर डालने की अनुमति होगी। इससे साफ है कि एक बार फिर मैदान पर रोमांच खेल होने की उम्मीद है।