आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बिना मेकअप के भी दमकती और फ्रेश दिखे। इंस्टाग्राम की फिटनेस इन्फ्लुएंसर सोनिया हुड्डा, जो अपनी फिटनेस और 8 पैक एब्स के लिए फेमस हैं, ने हाल ही में एक tomato face pack बताया है जो आपकी स्किन को निखारने में मदद कर सकता है।
tomato face pack से पाएं ग्लोइंग स्किन
सोनिया हुड्डा का मानना है कि स्किन केयर ऐसा होना चाहिए जिससे मेकअप की जरूरत ही न पड़े। उनका यह फेस पैक पूरी तरह नेचुरल है और चेहरे पर ग्लो लाने में बेहद असरदार है।
View this post on Instagram
tomato face pack बनाने की सामग्री
ऑर्गेनिक हल्दी
कॉफी पाउडर
चावल का पानी
शहद
टमाटर
टमाटर लगाने का तरीका
हल्दी को 5-10 मिनट रोस्ट करें।
इसमें कॉफी पाउडर और चावल का पानी मिलाएं।
अब थोड़ा शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं।
फिर आधे टमाटर से चेहरे पर हल्के हाथों से रब करें और ठंडे पानी से धो लें।
स्किन निखारने के लिए जरूरी टिप्स
रोजाना मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को ब्राइट और स्मूथ बनाता है।
केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बचें और घरेलू नुस्खों को अपनाएं।