Palak Sidhwani का नया अंदाज सोशल मीडिया पर छाया
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पांच साल तक सोनू का किरदार निभाने वाली Palak Sidhwani आज भी फैंस के बीच उतनी ही पॉपुलर हैं। शो छोड़ने के बाद भी उन्हें लोग प्यार से “सोनू” ही कहते हैं। हाल ही में उनका नया फोटोशूट वायरल हुआ जिसमें पलक का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला।
मिनी स्कर्ट और कॉर्सेट टॉप में दिखीं स्टाइलिश
27 साल की पलक ने अपने लेटेस्ट लुक में बेज कलर का स्ट्रैपलेस कॉर्सेट टॉप पहना, जिस पर बटन और वी-नेक डिजाइन ने स्टाइलिश टच दिया। इसके साथ उन्होंने चौड़ी प्लीट्स वाली मिनी स्कर्ट वियर की, जिसने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया।
एक्सेसरीज और बूट्स ने बढ़ाया ग्लैमर
पलक ने अपने इस स्टाइलिश लुक को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया। हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स और ब्राउन हाई बूट्स उनके आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर गए।
न्यूड मेकअप और हेयरस्टाइल ने दिया एलिगेंट टच
अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए पलक ने न्यूड मेकअप चुना और वैवी हेयरस्टाइल के साथ क्लासी वाइब बनाई। उनका यह सिंपल लेकिन ग्लैमरस अंदाज फैंस को खूब भा रहा है।
View this post on Instagram
फैंस के कमेंट्स से भरा सोशल मीडिया
पलक की लेटेस्ट तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कोई उन्हें “गॉर्जियस” बता रहा है तो कोई “एलिगेंट ब्यूटी” कहकर तारीफ कर रहा है। वहीं कई फैंस आज भी उन्हें प्यार से “सोनू” ही कहते हैं।