रायगढ़: अग्रोहा प्लांट में काम करते समय एक श्रमिक गर्म राख से झुलस गया। जहां उसे ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्रामीण चवंरपुर का रहने वाला उमेश चौहान 20 साल करीब 3 माह से गेरवानी स्थित अग्रोहा स्टील प्लांट में लेबर काॅलोनी में रहकर मजदूरी काम कर रहा था। जहां बुधवार को प्लांट में उसकी ड्यूटी ए शिप्ट में रखी थी और वह जब प्लांट में काम करने गया, तो इस दौरान चिमनी के चेंबर में राख जाम मिला, जिसे निकालने की उसने कोशिश की, तो अचानक से काफी मात्रा में गर्म राख उसके उपर गिर गया।
रायपुर में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, खमतराई डेरापारा में 15 गांजा ठिकाने ध्वस्त
इससे वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। जब घटना को आसपास के अन्य मजदूरों ने देखा, तो वहां काफी संख्या में मजदूरों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।