Elvish Yadav नहीं मना पाए मां का बर्थडे
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और मशहूर यूट्यूबर Elvish Yadav इस बार अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने घर नहीं पहुंच पाए। एल्विश इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं और इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मां को विश किया।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया मैसेज
Elvish Yadav ने अपनी मां की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह केक काटते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा – “हैप्पी बर्थडे मम्मा।” एल्विश के पिता ने बताया कि यह पहला मौका है जब एल्विश अपनी मां के जन्मदिन पर घर नहीं आए। वह शो की शूटिंग में व्यस्त हैं और 22 अगस्त को घर लौटेंगे।
View this post on Instagram
हाल ही में हुआ था फायरिंग अटैक
गौरतलब है कि 17 अगस्त को गुरुग्राम स्थित एल्विश यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ 24 राउंड फायरिंग हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि दो हमलावर हेलमेट पहनकर आए और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य इस घटना में घायल नहीं हुआ।
View this post on Instagram
हमले की जिम्मेदारी और सुरक्षा
हमले की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली। उनका आरोप है कि एल्विश ने बैटिंग ऐप्स को प्रमोट किया, जिससे कई घर बर्बाद हुए। घटना के बाद पुलिस ने एल्विश के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है और घर के बाहर 8 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
Elvish Yadav के प्रोजेक्ट्स
हाल ही में एल्विश को ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में देखा गया था। शो में उनकी जोड़ी अब्दू रोजिक के साथ बनी थी, लेकिन बाद में उनकी जगह करण कुंद्रा ने ली। दोनों ने मिलकर शो जीत भी लिया।