Elvish Yadav और Mahira Sharma’s का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। बिग बॉस फेम दोनों सितारों को हाल ही में एक म्यूजिक रील में रोमांस करते देखा गया, जिसके बाद उनके डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैल गईं।
वीडियो में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
Elvish Yadav ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे Mahira Sharma’s के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए। वीडियो में दोनों बगीचे में टहलते, हाथों में हाथ डाले और एक-दूसरे को फूल देते दिखाई दिए। एल्विश ने ग्रे कुर्ता पहना था, जबकि माहिरा लाल एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
View this post on Instagram
फैन्स ने समझा कपल, एल्विश ने दी सफाई
वीडियो वायरल होते ही फैन्स ने एल्विश और माहिरा को ‘नई भाभी’ और ‘रोमांटिक कपल’ कहना शुरू कर दिया। हालांकि, बढ़ती चर्चाओं के बीच Elvish Yadav ने ट्विटर (अब X) पर सफाई दी और लिखा—
“प्रमोशनल रील है दोस्तों, इतना सीरियस मत हुआ करो।”
उन्होंने साफ कर दिया कि उनके और माहिरा के बीच डेटिंग जैसी कोई बात नहीं है।
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का प्रमोशन
यह वीडियो दरअसल हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की आने वाली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के गाने ‘दीवानियत’ का प्रमोशनल रील था। खुद हर्षवर्धन राणे ने एल्विश को कमेंट कर शुक्रिया कहा।
एल्विश और Mahira Sharma’s का करियर
बता दें, Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके हैं। इसके अलावा वे ‘एमटीवी रोडीज XX’ में गैंग लीडर और ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के विनर भी बने थे। वहीं, माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में अपनी पहचान बना चुकी हैं।