कोरबा: वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में हाथियों की दस्तक होने के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। रायगढ़ जिले के छाल रेंज से अचानक पहुंचे दो हाथियों ने रेंज की सीमा में प्रवेश किया और जंगल के रास्ते नोनदरहा गांव पहुंच गया। हाथियों ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाया और ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को मटियामेट कर दिया जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी करने के साथ नुकसान के आंकलन में भी जुट गए हैं।
छत्तीसगढ़: 45 लाख वाहनों में अब तक नहीं लगी हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट
इस बीच कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथी समस्या लगातार बनी हुई है। 54 की संख्या में हाथियों का दल यहां के सिंदुरगढ़ पहाड़ में विचरण कर रहा था जिसमें से दो दंतैल हाथी बीती रात अलग होकर सेन्हा गांव पहुंच गया। हाथियों ने यहां उत्पात मचाते हुए फसल को रौंद दिया है जबकि 52 हाथी अभी भी सिंदुरगढ़ पहाड़ में विचरण कर रहे हैं। बड़ी संख्या में क्षेत्र के हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं हाथियों का दल खेतों में पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।