Airtel, Jio, Vi ने पिछले साल जुलाई में अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे। इसके बाद से यूजर्स को अब इंटरनेट डेटा वाले पैक के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ता है। कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने तो अपने 1GB डेली डेटा वाले प्लान ही बंद कर दिए हैं। वहीं, 1.5GB डेली डेटा वाले सबसे सस्ते प्लान के लिए भी आपको 300 रुपये महीने से ज्यादा खर्च करना पड़ता है।
कई यूजर्स जो पहले डेली 2GB वाला प्लान यूज कर रहे थे वो अब 1.5GB वाले प्लान में शिफ्ट हो गए हैं। ऐसे में अगर, आपका भी डेली डेटा पूरे दिन नहीं चल पाता है तो कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं। ये तरीके आपको डेली मिलने वाले डेटा को बचाने का काम करेगा, जिसकी वजह से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
CG NEWS : कक्षा 2 की छात्रा पर क्रूर सजा, टॉयलेट जाने पर कराई 100 बार उठक-बैठक, अस्पताल में भर्ती
अपनाएं ये 4 तरीके
- Android या iPhone में इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स ऑटो अपडेट पर रहते हैं। यही नहीं, ऑपरेटिगं सिस्टम में भी ऑटोमैटिक अपडेट्स ऑन रहते हैं। जैसे ही इन ऐप्स या फिर सिस्टम में अपडेट रोल आउट होता है तो आपका मोबाइल डेटा बहुत तेजी से खत्म हो जाता है। ऐसे में आपको ऐप्स और सिस्टम अपडेट को Wi-Fi Only पर सेट करना होगा। ऐसा करने से जब आपका फोन वाई-फाई से कनेक्ट होगा, तो ही ये अपडेट्स डाउनलोड होंगे और आपका डेली डेटा बच जाएगा।
- WhatsApp का इस्तेमाल आम तौर पर सभी स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं। वाट्सऐप में फोटो, वीडियो आदि डाउनलोड करने वाले ऑप्शन को भी आपको ऑफ करना होगा। ऐसा करने से वाट्सऐप पर रिसीव होने वाले फोटो और वीडियो अपने आप डाउनलोड नहीं होंगे और आपका डेली डेटा बच जाएगा।
- इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर डेटा सेवर मोड को ऑन कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन का मोबाइल डेटा तब ही यूज होगा, जब आपको इसकी जरूरत होगी। बैकग्राउंट में ये डेटा खत्म नहीं होगा।
- फोन पर वीडियो देखते समय आपको उसे नॉर्मल या स्टैंडर्ड क्वालिटी में स्ट्रीम करना होगा। अगर, आपने HD यानी हाईडिफिनिशन क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीम किया तो आपका डेटा पैक तेजी से खत्म हो सकता है।