कोरबा। भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में ‘स्वर हिंदी उत्सव’ का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस आयोजन में विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कविता, निबंध, वाद-विवाद, भाषण एवं लघुनाटिका जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी साहित्यिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और अभिव्यक्ति की क्षमता को प्रोत्साहित करना था।
बालको प्रबंधन के अधिकारियों, शिक्षकों और निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की तथा विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को मातृभाषा के सम्मान और उसके समृद्ध साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा दी।