कोसाबाड़ी मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जयंती पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
कोरबा। भाजपा कोसाबाड़ी मंडल के तत्वावधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी तथा सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक डॉ. राजीव सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान करने वाले सेवाभावी कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होता है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, मंडल महामंत्री प्रकाश अग्रवाल, मिलाप राम साहू, पुनि राम साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिविर में जिला पेटी टेक्स संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघन राठौर, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता बलदेव दिवान, मिलन कंवर, भजन कंवर, श्याम यादव, प्रमोद यादव, अनिल डनसेना समेत अनेक रक्तदाताओं ने योगदान दिया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला चिकित्सालय प्रमुख डॉ. एस.एन. केशरी, मेडिकल कॉलेज के डीन व अस्पताल के कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में एकत्रित रक्त से तत्काल रोगियों की मदद की गई।