बिहार की ट्रैफिक व्यवस्था को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात – 71 नई ISUZU गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, दो बड़े नालों का भी शिलान्यास
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावशाली बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) और यातायात थानों के लिए 71 नई ISUZU गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कदम बिहार की सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक मॉनिटरिंग और कानून व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
71 नई गाड़ियां मिलेंगी बिहार ट्रैफिक पुलिस को
इन हाई-परफॉर्मेंस गाड़ियों के जरिये राज्य के नेशनल और स्टेट हाईवे, साथ ही शहरी क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण, दुर्घटना रोकथाम और ट्रैफिक नियमों के पालन को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा। सीएम ने खुद इन गाड़ियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
CM नीतीश बोले – ट्रैफिक व्यवस्था होगी और मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा,
“इन वाहनों से पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में ये वाहन गेमचेंजर साबित होंगे।”
https://youtu.be/jnnWJKcXBis?si=fWqu_qpG-rYpxQqI
CM का स्वागत हरे पौधे से, DGP रहे मौजूद
इस खास मौके पर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को हरा पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राजीव नगर और आनंदपुरी में दो बड़े नालों का शिलान्यास
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजीव नगर और आनंदपुरी में दो महत्वपूर्ण नाला परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इन नालों पर विकसित हो रही सड़कों और पुलों से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, ट्रैफिक जाम में कमी आएगी और पैदल यात्रियों को भी सुरक्षित मार्ग मिलेगा।
पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा बदलाव
सीएम ने कहा कि यह परियोजना पटना को स्मार्ट और मॉडर्न सिटी की दिशा में आगे बढ़ाएगी। साथ ही रोजाना यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए यह नई सड़कें सुगम और सुरक्षित सफर सुनिश्चित करेंगी।
read also:Tejashwi Voter List Controversy 2025: चुनाव आयोग का बड़ा Disclosure – Tejashwi का नाम नहीं हुआ Delete, Evidence के साथ दिया करारा जवाब