शहडोल। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अंतर्गत खैरहा भूमिगत खदान परियोजना के 22 भू-प्रभावित परिवारों को रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सोमवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में इन सभी 22 पात्र व्यक्तियों को एसईसीएल परिवार में शामिल किया गया।
इस अवसर पर विधायक जय सिंह मरावी, कलेक्टर डा. केदार सिंह, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य शिल्पी सौरभ पांडे, क्षेत्रीय महाप्रबंधक बी.के. जेना, महाप्रबंधक (संचालन) मनीष कुमार श्रीवास्तव, उपक्षेत्रीय प्रबंधक बी. हरीबाबू एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को एसईसीएल परिवार में शामिल होने पर बधाई देते हुए उनके सफल एवं सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वहीं विधायक जय सिंह मरावी ने सभी कर्मचारियों को “कर्म ही पूजा है” के सिद्धांत पर चलकर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की प्रेरणा दी और कहा कि यह अवसर उनके जीवन में नई शुरुआत का प्रतीक है।
इस आयोजन को एसईसीएल द्वारा भू-प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।