अत्यंत हर्ष का विषय है कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
कोरबा -“सेवा परमो धर्मः” की भावना के साथ समाज की सेवा के उद्देश्य से इस कालखंड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
कोसाबाड़ी मण्डल एवं जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में किया गया।
कार्यक्रम में सम्माननीय जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी तथा जिला कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. संजय वैष्णव, डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, मण्डल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, जिला सह-कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मनोरमा शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिविर में दूर-दराज़ से आए मरीजों का उपचार किया गया। इसमें निःशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट (HB टेस्ट) सहित आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।