कुमार मंगत को कोर्ट से बड़ी राहत
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक को दिल्ली की सेशन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें उस FIR मामले में अग्रिम जमानत दी, जिसे कोर्ट ने झूठा और दुर्भावना से प्रेरित बताया।
FIR को बताया फर्जी
यह केस राजिंदर गोयल नाम के बिजनेसमैन ने दर्ज करवाया था। हालांकि कोर्ट ने माना कि FIR में लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप न तो ठोस हैं और न ही विश्वसनीय। आदेश में साफ कहा गया कि न तो कुमार मंगत और न ही उनकी कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड का गोयल से कोई लेन-देन हुआ था।
View this post on Instagram
100 करोड़ का मानहानि केस करेंगे कुमार मंगत
जमानत मिलने के बाद कुमार मंगत की टीम अब राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी में है।
उनके वकील ने कहा:
“यह मिस्टर पाठक की जीत है और न्याय की दिशा में बड़ा कदम है। मानहानि का केस सुनिश्चित करेगा कि झूठे आरोप लगाने वाले लोग भविष्य में किसी सम्मानित व्यक्ति की छवि खराब करने से पहले सोचें।”
Read Also: वीडियो वायरल: टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी का शिकार बना देश का सिपाही,खंभे से बांधकर पीटा
क्या था आरोप?
राजिंदर गोयल ने आरोप लगाया था कि उन्हें 4.3 करोड़ रुपये के निवेश के लिए गुमराह किया गया। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि Drishyam 2 की डबिंग के लिए 75 लाख रुपये दिए गए थे और फिल्म को चीन, हांगकांग और ताइवान में चीनी भाषा में रिलीज करने का वादा किया गया था।