Disha Patani का ‘Jiya Jale’ पर बोल्ड डांस वीडियो वायरल
Disha Patani ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस बार वो नज़र आईं शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘दिल से’ के आइकॉनिक गाने ‘Jiya Jale’ पर बोल्ड डांस करते हुए। वीडियो में दिशा ने एक कुर्सी का इस्तेमाल करके इस गाने को एक सेक्सी और स्टाइलिश टच दिया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
ब्लैक शॉर्ट्स और कुर्सी के साथ दिखा नया अंदाज
इस 27 साल पुराने गाने को Disha Patani ने मॉडर्न ट्विस्ट दिया है। ब्लैक शॉर्ट्स में वो कुर्सी के साथ शानदार एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि इसे हैंडल करना मुश्किल है।
डांस टीचर के साथ किया परफॉर्म, फैंस हुए दीवाने
इस वीडियो में दिशा के साथ उनकी डांस टीचर भी नजर आ रही हैं। दोनों का परफॉर्मेंस एकदम मिरर इमेज जैसा लग रहा है। Disha Patani ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पहली बार ट्राई कर रही हूं, सबसे sey टीचर के साथ प्रैक्टिस करती रहूंगी।*” फैंस ने इस पर खूब रिएक्शन दिए और इसे “कातिलाना”, “खतरनाक”, और “बोल्ड” कहा।
View this post on Instagram
अफवाहों में छाई रही हैं Disha Patani और जैक्सन वांग
के-पॉप स्टार जैक्सन वांग के साथ Disha Patani को मुंबई में घूमते देखा गया था, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ने लगीं। हालांकि, ‘द कपिल शर्मा शो’ में जैक्सन ने साफ किया कि Disha Patani सिर्फ उनकी दोस्त हैं।
Disha Patani जल्द नजर आएंगी शाहिद कपूर के साथ
वर्कफ्रंट की बात करें तो Disha Patani, शाहिद कपूर की अगली एक्शन फिल्म में कैमियो रोल करती नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा इस फिल्म में दो दमदार गानों में शाहिद और तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।