हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ, जहां शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे सितारों को पहली बार यह सम्मान मिला। इस मौके पर सोशल मीडिया पर कई पुराने किस्से भी सामने आए, जिनमें अवॉर्ड्स की प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए। इन्हीं में से एक बड़ा खुलासा किया था दिग्गज एक्ट्रेस Mousami Chatterjee ने—कि उन्हें पैसे देकर अवॉर्ड खरीदने का ऑफर मिला था।
Mousami Chatterjee को मिला था ऑफर:
Mousami Chatterjee ने ‘लहरें रेट्रो’ से बातचीत में बताया था कि ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘अनुराग’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए उन्हें अवॉर्ड के बदले पैसे देने को कहा गया था। उन्होंने साफ शब्दों में इनकार कर दिया और कहा:
“मैं अपने टैलेंट के लिए पैसे नहीं दूंगी।”
ऋषि कपूर ने खुद खरीदा था अवॉर्ड?
Mousami Chatterjee ने इंटरव्यू में बताया कि ऋषि कपूर ने भी एक बार उनसे कहा था कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ के लिए अवॉर्ड खरीदा था। यह बात खुद ऋषि ने भी अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ में कबूली थी। उन्होंने बताया था कि अवॉर्ड के लिए 30,000 रुपये चुकाए गए थे। हालांकि, बाद में उन्हें इसका पछतावा हुआ।
“हम मुंहफट हैं, हमें कोई अवॉर्ड नहीं मिलेगा”
ऋषि कपूर अक्सर मौसमी से कहा करते थे:
“तुम और मैं बहुत मुंहफट हैं, हमें कोई अवॉर्ड नहीं मिलेगा।”
अमिताभ बच्चन को लेकर भी ऋषि ने लिखा था कि ‘जंजीर’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलना चाहिए था, लेकिन वह खुद जीत गए थे, जिससे अमिताभ खुश नहीं थे।
मौसमी का अवॉर्ड्स से नाता
70 और 80 के दशक में Mousami Chatterjee इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं। इसके बावजूद हिंदी फिल्मों के लिए उन्हें कभी अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि, साल 2014 में बंगाली फिल्म ‘गोयनार बख्शो’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – बंगाली फिल्मफेयर अवॉर्ड जरूर मिला।