टीवी एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee’s ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आईं देवोलीना ने बताया कि उनके 7 महीने के बेटे जॉय को इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें रंगभेद से जुड़े भद्दे कमेंट्स भी शामिल हैं।
Devoleena Bhattacharjee’s ने दर्ज कराया साइबर क्राइम केस
Devoleena Bhattacharjee’s ने इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स के घटिया कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने @indiancyberpolice में साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज की है। उन्होंने लिखा,
“8900+ कमेंट्स में से अगर 2000 भी निगेटिव मान लूं, तो बाकी 7k पॉजिटिव कमेंट्स ने मुझे हिम्मत दी। सभी माताओं से अपील है कि अपने बच्चों के लिए सबसे मजबूत ढाल बनें।”
एक्ट्रेस ने उन ट्रोलर्स की चैट्स भी शेयर कीं, जिन्होंने उनके बेटे पर निशाना साधा था। उन्होंने इस तरह के रंगभेदी और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
View this post on Instagram
फैंस ने भी दिया साथ
एक यूजर ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,
“7 महीने के बच्चे के लिए ऐसी नफरत? आपको सलाम है कि आपने न सिर्फ स्टैंड लिया, बल्कि कई औरों के लिए उम्मीद भी बन गईं।”
Devoleena Bhattacharjee’s की पर्सनल लाइफ और करियर
Devoleena Bhattacharjee’s ने 2022 में शहनवाज शेख से शादी की थी और 2024 में इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। टीवी इंडस्ट्री में उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ के गोपी बहू के रोल से मिली है।