Coolie Box Office Collection: 3 दिन में 320 करोड़ पार
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Coolie ने रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ही इतिहास रच दिया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह गैंगस्टर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी और अब यह तमिल सिनेमा की सबसे तेज़ 300 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन गई है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई
375-400 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कुली’ ने तीन दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹159.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।
-
ओपनिंग डे (गुरुवार): ₹65 करोड़
-
दूसरा दिन (शुक्रवार): ₹54.75 करोड़
-
तीसरा दिन (शनिवार): ₹39.50 करोड़
शनिवार को जन्माष्टमी की वजह से कलेक्शन में गिरावट जरूर दिखी, लेकिन थलाइवा का स्टारडम दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Coolie ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। तीन दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹320 करोड़ तक पहुंच गया।
View this post on Instagram
-
भारत में ग्रॉस कलेक्शन: ₹188.50 करोड़
-
विदेशों में ग्रॉस कलेक्शन: ₹131.50 करोड़
इस तरह रजनीकांत की यह फिल्म अजित की ‘गुड बैड अग्ली’ (₹180 करोड़) और मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ (₹265 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को महज तीन दिनों में पीछे छोड़ चुकी है।
वॉर 2 के साथ कड़ी टक्कर
‘कुली’ की सीधी टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर ‘वॉर 2’ से है। शनिवार को जहां ‘कुली’ ने 39.50 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘वॉर 2’ का तीसरे दिन का कारोबार ₹33.25 करोड़ रहा।
अब तक ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन ₹142.60 करोड़ हुआ है, जबकि ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड 320 करोड़ के साथ बढ़त बना ली है।