जशपुर: सीएम साय आज रौतिया समाज के लिए कुनकुरी में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण और ग्राम पंचायत कण्डोरा में बनने वाले रौतिया भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा, ये सामुदायिक भवन केवल निर्माण नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक सौहार्द्र और एकता का भी प्रतीक है। सुशासन सरकार का संकल्प है- विकास हर समाज तक पहुंचे और हर समुदाय सशक्त बने। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , सांसद राधेश्याम राठिया सहित समाज के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
CG Nursing Admission 2025: 6831 सीटों में सिर्फ 5908 नाम, 923 सीटें अभी भी खाली