बिलासपुर : कोटा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वाले लोगों पर कार्ऱवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. 20 अक्टूबर को हुई कार्रवाइयों में पुलिस ने 76,280 रुपये नकद, तीन कारें, 10 मोबाइल फोन, चार सेट ताश की गड्डियां और चार बोरी फट्टी जब्त की. थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में ये छापेमारी जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के तहत की गई, जिससे क्षेत्र में जुआ माफिया में हड़कंप मच गया हैं.
CG हादसा: कपड़ा दुकान में झालर लाइट सेट करते समय मजदूर की मौत
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम लमेर के संतोष कश्यप के फार्म हाउस पर छापा मारा, जहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था. घेराबंदी कर 9 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों में गिरीश कश्यप (50 वर्ष, इमलीपारा), उधो कश्यप (57 वर्ष, तेलीपारा), मनोज कश्यप (36 वर्ष, कुदूदंड), मिश्रीलाल कश्यप (70 वर्ष, तेलीपारा), कमलेश कश्यप (49 वर्ष, मंगला), चंद्रकांत शर्मा (56 वर्ष, कश्यप कॉलोनी), संतोष कश्यप (47 वर्ष, तेलीपारा), राम पटेल (43 वर्ष, मौहारखार) और विजय सिंह ठाकुर (43 वर्ष, रपटा चौक) शामिल हैं. जब्ती में 69,300 रुपये नकद, तीन कारें और 10 मोबाइल फोन शामिल हैं. सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई.
रायपुर क्राइम ब्रांच पर बड़ा आरोप: कारोबारी से 2 लाख रुपये की चोरी, आरक्षक निलंबित
11 जुआरी पकड़े उसी दिन थाना कोटा पुलिस ने अवैध जुआ पर अंकुश लगाने के विशेष अभियान में चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. पहली रेड ग्राम लालपुर सागौन प्लाट में हुई, जहां पीताम्बर यादव, अरुण कुमार धृतेश, सिकंदर डहरिया और सनीकुमार अनंत को 2,710 रुपये नकद व 52 पत्ती ताश के साथ पकड़ा. दूसरी रेड सुदनपारा चौक में अमन विश्वकर्मा और गणेश सिंह राजपूत (760 रुपये व ताश गड्डी) गिरफ्तार हुए. तीसरी नेवरा हाईस्कूल के पास निहाल सिंह, निखिल कैवर्त और राजेंद्र केवट (1,570 रुपये) धराए गए. चौथी रेड गनियारी नवा तालाब के पास केशव वर्मा और धनेश्वर वर्मा (1,940 रुपये व ताश गड्डी) पकड़े गए. कुल 6,980 रुपये नकद, चार सेट ताश व चार बोरी फट्टी जब्त हुई. सभी 11 के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.