कोरबा : कोरबा सूर्योपासना का महापर्व छठ 25 से शुरू हो जाएगा। 4 दिवसीय इस पर्व के तीसरे व चौथे दिन नदी, तालाब, नालों, नहरों के किनारे पूजा करने वालों की भीड़ जुटेगी। पूर्वांचल का यह बहुत बड़ा पर्व है। आस्था के इस पर्व को मनाने वालों को घाटों पर अव्यवस्था न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
नगर निगम, छठ घाट क्षेत्र के पार्षदों के साथ ही पूर्वांचल के लोगों ने भी अपने स्तर पर घाटों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। चूंकि पूजा 2 दिन बाद शुरू हो जाएगी, इसलिए घाटों पर साफ-सफाई, पानी की गंदगी हटाने, सीढ़ियों को व्यवस्थित करने के साथ ही घाटों पर अपना-अपना स्थान चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है। तमाम तैयारियों के बाद भी शहरी और उपनगरीय क्षेत्र में ऐसे भी घाट हैं, जो अव्यवस्थित ही नहीं, पूजा के लिहाज से सुरक्षित नहीं हैं।
धमतरी: मातर मड़ई मेले में सुरक्षा कड़ी, एसपी ने पुलिस बल तैनात किया
इसके बाद भी परिजन अपनी सुविधा के लिए वहां पहुंचते हैं। शहर में कहां का छठ घाट पूजा के लिए बेहतर है, कहां का असुरक्षित यह बताने की कोशिश की गई है, ताकि आस्था के इस महापर्व में कोई विघ्न पैदा न हो।