भारतीय बाजार में लोग ऐसी कार की तलाश में रहते हैं, जो कि डेली अप डाउन के लिए परफेक्ट साबित हो. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गाड़ी चलाना महंगा हो गया है. ऐसे में हर कोई एक ऐसी कार चाहता है जो किफायती कीमत में न केवल अच्छा माइलेज दे, बल्कि फीचर्स में भी जबरदस्त हो.
Bank Jobs 2025: 1.56 लाख मासिक सैलरी वाली नौकरी, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन, चेक करें पूरी डिटेल्स
इलेक्ट्रिक कारें इस समय आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं, क्योंकि इन्हें चलाने का खर्च कम होता है. हम आपको टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑफिस जाने के लिए एक अच्छी कार साबित हो सकती है.
दिल्ली में कितनीEMIपर मिल जाएगी गाड़ी?
अगर आप दिल्ली में टाटा टियागो ईवी का बेस वेरिएंट खरीदते हैं, तो RTO शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट मिलाकर लगभग 8.44 लाख रुपये देने होंगे. टियागो EV खरीदने के अगर आप 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करते हैं, तो बाकि की राशि के लिए 5.44 लाख रुपये बैंक से लोन लेना होगा.
इसके साथ ही अगर आपको यह अमाउंट 7 साल के लिए 8 फीसदी ब्याज दर से मिलता है, तो EMI लगभग 8 हजार रुपये भरनी होगी. 7 साल के लिए कार लोन लेने पर आपको ब्याज के तौर पर करीब 1 लाख 68 हजार रुपये देने होंगे.
4 IIM ने MBA में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रक्रिया शुरू की, अब अलग-अलग आवेदन की जरूरत नहीं
टाटाटियागोEVकी पावर और रेंज
टाटा टियागो ईवी दो वेरिएंट में आती है. इसके बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250 km की रेंज मिलती है, जबकि टॉप वैरिएंट में यह रेंज 315 km तक जाती है. टियागो ईवी के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी मिलती है. इस EV को DC 25kW फास्ट चार्जर से 10-80 फीसदी तक 58 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, तो वहीं, रेगुलर 15Amp होम चार्जर से फुल चार्ज होने में 15 से 18 घंटे का समय लग जाता है.