रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव 17 सितंबर को होगा. इसी दिन मतदान होगा और इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा. चुनाव कार्यक्रम और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही राज्य मंत्रालय में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी अध्यक्ष समेत सात पदों के लिए नए पदाधिकारियों का चयन करेंगे. मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर राजकुमार चंचलानी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.
Chhattisgarh : दुष्कर्म के आरोपी डिप्टी कलेक्टर Dilip Uikey की जमानत याचिका खारिज
राजकुमार चंचलानी ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया. उन्होंने बताया कि मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, 2 सदस्य समेत सात पदों के लिए मतदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मतदान से पहले मतदाता सूची को लेकर 3 सितंबर शाम 4 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके बाद 4 सितंबर को दावा-आपत्ति का निराकरण किया जएगा. फिर नामांकन पत्रों की बिक्री 5 से 8 सितंबर के बीच होगी, 9 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और 10 सितंबर को नाम वापसी होगी.
ट्रक मालिक खुदकुशी मामले में नया खुलासा… पत्नी का किसी और के साथ अफेयर बनी वजह, जांच में जुटी पुलिस