जांजगीर: जिले के पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं से पुताई कराने के मामले में जिले के शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्हें आत्मानंद स्कूल से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि, बीत 16 अक्टूबर को जांजगीर-चाम्पा जिले में पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकोहरौद गांव के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में वहां के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्कूल के कमरों की पुताई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
रायपुर में सड़क हादसे के बाद लोगों की प्रताड़ना से दुखी युवक ने फांसी लगाकर दी जान
आम लोगों ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की थी और दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य को इस मामले में सख्त नोटिस भी जारी किया था। वही अब जिलाशिक्षाधिकारी कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य कुंजकिशोर को आत्मानंद स्कूल से हटा दिया है। बता दें कि, इस वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी।