रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में एक ही परिवार के चार लोगों को दफनाने की आशंका है. घर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है. घटना स्थल पर खुदाई भी शुरू कर दी गई है. पूरा मामला खरसिया से लगे ठूसकेला राजीव नगर का है.
भारत की ओर आ रहे नेपाल की जेलों से फरार कैदी, SSB ने 35 को पकड़ा; बढ़ रही है संख्या
पुलिस की टीम जांच में जुटी है. घर का दरवाजा अंदर से बंद है. पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. जानकारी के मुताबिक, यह मामला खरसिया के राजीव नगर में रहने वाले बुधराम पिता चमार सिंग के घर का है. बुधराम के परिवार के चार लोग लापता हैं. पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल पर जांच कर रही है.