गरियाबंद: गरियाबंद जिले में फिंगेश्वर के सूखा नदी में मासूम की डूबकर मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पहुंचा था. गहरे पानी में जाने से बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई.
CG Road Accident: पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक साहिल सोनकर शनिवार को अपने दोस्तों के साथ फिंगेश्वर के सूखा नदी में नहाने के लिए निकला था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूब गया. दोस्तों की सूचना के बाद लोगों ने बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.