जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दिन पहले ही घर से लापता युवती और एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव के पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। वहीं नीचे युवती की लाश पड़ी थी। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र का है।
Delhi BMW accident case: हादसे की जगह का CCTV फुटेज सुरक्षित रखने का कोर्ट ने दिया आदेश
जानकारी के मुताबिक, 17 सितंबर को मृतक युवती के पिता ने चौकी कोल्हेनझरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 16 सितंबर की रात लगभग 8 बजे उसकी बेटी मृतिका संदिला पैंकरा खाना खाकर घर से निकली थी, काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर आसपास पता तलाश की जा रही थी, इसी दौरान 17 सितंबर को माटीपहाड़ छर्रा के गोठान के पास एक पेड़ के नीचे युवती मृत अवस्था में मिली, वहीं उसी पेड़ के ऊपर एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला।
Encounter On Godara Gang : शूटर्स के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा की सोशल मीडिया पर धमकी
इसकी सूचना पर चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ पर मालूम चला कि मृत युवती का नाम संदिला पैंकरा है, जो माटीपहाड़ छर्रा की निवासी है। वहीं फंदे पर लटके युवक का नाम चूड़ामणि साय है और वह टांगर गांव थाना कांसाबेल का निवासी है। उसके रिश्तेदार माटी पहाड़ छर्रा में रहते हैं, जिससे वह माटी पहाड़ छर्रा में आता-जाता रहता था।
CG CRIME : दो लोगों की दुश्मनी ने छीनी बेगुनाह की जिंदगी, शादी से पहले टूटा परिवार का सपना
पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक ने युवती की हत्या कर आत्महत्या की है। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में और खुलासा होगा। हत्या, आत्महत्या के कारणों के संबंध में पुलिस की जांच जारी है।