‘पार्च्ड’ में अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने वालीं तनिष्ठा चटर्जी ने हाल ही में फैंस को बताया था कि वह स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर की चपेट में हैं और अब एक और दिग्गज अभिनेत्री ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी फैंस संग साझा की है। सलमान खान और धर्मेंद्र जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में नफीसा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह फिर से कैंसर की जद में आ चुकी हैं और उनकी कीमोथैरिपी भी शुरू हो गई है, क्योंकि अब उनकी सर्जरी नहीं हो सकती। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने अपना दर्द बयां किया है।
Liver Cancer से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ का बुरा हाल, बोलीं- ये हद से ज्यादा…डरावना है
नफीसा अली को हुआ कैंसर
नफीसा अली ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को कैसे दिलासा दिया। पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘एक दिन मेरे बच्चों ने मुझसे पूछा, कि जब आप नहीं रहेंगी तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने उनसे कहा- तुम एक-दूसरे का सहारा बनो, यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। भाई-बहन, जो एक ही प्यार और यादें साझा करते हैं, एक-दूसरे की रक्षा करो और याद रखो कि तुम्हारा रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से बहुत ज्यादा मजबूत है।’
मुझे जिंदगी से प्यार है- नफीसा अली
नफीसा अली के इस पोस्ट का कैप्शन भी उनके फैंस को भावुक कर रहा है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आज से मेरी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हुआ है। कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ था और अब कीमोथैरिपी पर वापस आ गई हूं, क्योंकि मेरी सर्जरी अब संभव नहीं है। मेरा विश्वास करें, मुझे इस जिंदगी से बहुत प्यार है।’
PM मोदी के जन्मदिन पर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स की शुभकामनाओं की बौछार
स्कैन की तस्वीर साझा की
नफीसा अली ने फेसबुक पर भी एक पोस्ट के जरिए अपने दोबारा कैंसर की चपेट में आने की जानकारी दी। उन्होंने अपने स्कैन और अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कैंसर, इससे लड़ने, आगे बढ़े रहने और जिंदा रहने की दर के बारे में बात की। उनके इसी पोस्ट से हिंट मिलता है कि उनका कैंसर स्टेज 4 पर पहुंच गया है। फिलहाल उन्होंने इसके अलावा अपनी सेहत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
पहले भी कैंसर को मात दे चुकी हैं नफीसा अली
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब नफीसा अली को कैंसर हुआ है, इससे पहले भी वह इस जानलेवा बीमारी से लड़ चुकी हैं और मात दे चुकी हैं। 2018 में उन्हें पहली बार स्टेज 3 पोरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर डिटेक्ट हुआ था। जिसके बाद 2019 में उन्हें कैंसर से मुक्त घोषित किया गया। उन्होंने उस दौरान अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘पांच साल बाद ही पता चल सकेगा कि कैंसर पूरी तरह से ठीक हुआ है या नहीं’ और अब वह एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गई हैं।