‘Bigg Boss 19 Promo सामने आ चुका है और इस बार घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जमकर बवाल हुआ। एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि कैप्टन बनने की रेस के बीच मृदुल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। चोट लगने के बाद उनके मुंह से खून निकलने लगता है, जिसके चलते बिग बॉस को टास्क रोकना पड़ता है।
मृदुल तिवारी को लगी चोट, Bigg Boss 19 Promo ने टास्क रोका
कैप्टेंसी टास्क के दौरान सभी घरवाले पूरी ताकत से दौड़ते हैं। इसी दौरान अभिषेक बजाज की कोहनी मृदुल तिवारी के मुंह पर लग जाती है, जिससे उन्हें चोट लगती है और खून निकलने लगता है। मृदुल दर्द से कराह उठते हैं, और बिग बॉस तुरंत टास्क को रोक देते हैं।
अभिषेक और बसीर की गंदी लड़ाई
Bigg Boss 19 Promo चोट लगने की घटना के बाद घर का माहौल और ज्यादा गरम हो जाता है। अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच जमकर गाली-गलौज और गंदी लड़ाई होती है। नेहल भी अभिषेक पर गुस्सा निकालती नजर आती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिषेक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभिषेक का बर्ताव बचकाना है और सलमान खान को ‘वीकेंड का वार’ पर उनकी क्लास लेनी चाहिए।
Aaya naya captaincy ka task aur macha bawaal, kaun banega captain iss baar? 🫣
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/zsAg0IyN7y
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 3, 2025
बसीर अली बने नए कैप्टन
टास्क बीच में रोकने के बाद सिर्फ दो ही दावेदार बचे—अभिषेक बजाज और बसीर अली। आने वाले एपिसोड में कैप्टन का ऐलान होगा, लेकिन खबरों के अनुसार इस बार बसीर अली नए कैप्टन चुने गए हैं।
Read Also: Shikhar Dhawan को ED का Notice, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में बुलाया गया पूछताछ के लिए