‘Bigg Boss 19’ से इस हफ्ते चौंकाने वाली खबर आई है। शो में लंबे समय से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन अब मेकर्स ने डबल एविक्शन का प्लान बनाकर घरवालों के होश उड़ा दिए। इस हफ्ते नॉमिनेशन में मृदुल तिवारी, नतालिया, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर थे। आखिरकार जनता के वोटों के आधार पर नतालिया और नगमा मिराजकर का सफर खत्म हो गया।
20 दिन तक किसी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया था, लेकिन इस हफ्ते एक साथ दो लोगों का सफर खत्म कर दिया गया। ट्विटर (X) पर भी नतालिया और नगमा के एविक्शन को लेकर चर्चा तेज है। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है।
Hurryup September 15 is the deadline to e-file. Salary, Rental, Capital gains from Property, Shares, MFs, or Futures & Options, & Business income, ITR-1/2/3/4 — 100% Self-Service.
Start now for — 15% Discount & price from Rs. 199
— EZTax India 🇮🇳 (@EZTaxIndia) September 7, 2025
नगमा मिराजकर और नतालिया का शॉकिंग एविक्शन
नगमा मिराजकर के बाहर होने से उनके बॉयफ्रेंड अवेज दरबार को तगड़ा झटका लगा है। दोनों की जोड़ी शो में काफी चर्चा में थी, लेकिन गेमप्ले साफ नहीं दिख रहा था। माना जा रहा है कि नगमा के जाने के बाद अवेज दरबार ज्यादा स्ट्रॉन्ग गेम खेल सकते हैं। वहीं, नतालिया का बाहर होना भी फैंस के लिए शॉकिंग है क्योंकि उनकी और मृदुल तिवारी की बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
फराह खान करेंगी वीकेंड का वार
‘बिग बॉस 19’ का यह डबल एविक्शन एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ में दिखाया जाएगा। इस बार फराह खान होस्टिंग करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सेगमेंट अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी होस्ट करेंगे। फराह खान ने शूटिंग के दौरान नेहल, कुनिका सदानंद और बसीर अली को फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने अमल मलिक को भी समझाया कि उन्हें हर बार बिना गलती के सॉरी कहने की जरूरत नहीं है।
नतालिया और नगमा का शो से बाहर होना बिग बॉस 19 की अब तक की सबसे बड़ी सरप्राइजिंग घटनाओं में से एक माना जा रहा है।