‘War 2’ पर विवाद: पठान के AD ने निकाली भड़ास
यशराज फिल्म्स की बिग बजट मूवी ‘War 2’ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ की कमाई की, लेकिन तीसरे ही दिन कलेक्शन में -42.02% की गिरावट दर्ज की गई।
पठान के असिस्टेंट डायरेक्टर का बयान
‘पठान’ के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने इंस्टाग्राम पर अपनी निराशा जताई। उन्होंने लिखा:
“जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, वो दिन भारी निराशा में बदल गया। फिल्म का पहला हाफ बीच की कहानी जैसा लगा और सेकेंड हाफ बेहद लंबा व इमोशनली फ्लैट था।”
उन्होंने इसे YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म बताया।
View this post on Instagram
दर्शकों से मिला मिक्स्ड रिस्पॉन्स
फिल्म ‘War 2’ को रिलीज के बाद से ही मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई दर्शकों ने इसे उतना एंगेजिंग नहीं पाया, जितनी उम्मीद थी।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
-
ओपनिंग डे: 52 करोड़
-
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त): 57.35 करोड़ (10.29% ग्रोथ)
-
3 दिन का कुल कलेक्शन: 142.6 करोड़
-
बजट: 400 करोड़ रुपये
हालांकि ‘War 2’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन इसे ब्लॉकबस्टर बनने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा।
YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन
-
एक था टाइगर – 33 करोड़
-
टाइगर जिंदा है – 34.10 करोड़
-
टाइगर 3 – 44.5 करोड़
-
पठान – 57 करोड़
-
वॉर (2019) – 53.35 करोड़ (300+ करोड़ कलेक्शन)
-
वॉर 2 (2025) – अब तक 142.6 करोड़ (3 दिन में)