दुर्ग: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) रहे आशीष वर्मा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किया है। भाजपा ने 21 सेकेंड के इस वीडियो में आरोप लगाया है कि भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान नियमों को दरकिनार कर अधिकारियों पर दबाव बनाया गया। भाजपा ने कैप्शन में लिखा, ‘भूपेश के ओएसडी रहे आशीष वर्मा की पाटन में चल रही गुंडागर्दी शर्मनाक है। भूपेश जी अपने गुर्गों को संभालिए, जो अधिकारियों को ‘आपका भी परिवार है’ कहकर धमका रहे हैं।’ यह विवाद पाटन नगर पंचायत में दुकानों के आवंटन को लेकर हुआ है।
हर घर तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता, कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार अपने करीबी लोगों को दुकानें बांट रही है। वहीं कांग्रेस ने इस वायरल वीडियो को ‘अधूरा और भ्रामक” बताते हुए छवि खराब करने की बात कही। भाजपा द्वारा जारी इस वीडियो में आशीष वर्मा एक बैठक में कहते दिख रहे हैं, “आप लोगों का करियर है, भविष्य है, अभी भी बोल रहा हूं नियम संगत कर दो, पिटीशन वापस ले लेंगे, जवाबदारी से बोल रहा हूं। पर्सनल पार्टी बनोगे, कल के डेट में आपका भी परिवार है, यह सोचते हुए बोल रहा हूं।”