आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका की महिला टीम कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, जिसमें 12 ओवर्स के खेल के बाद बारिश आने की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया है। श्रीलंका की पारी के दौरान एक बड़ी घटना भी देखने को मिली जब उनकी ओपनिंग बल्लेबाज विशमी गुणारत्ने खतरनाक थ्रो लगने से बुरी तरह घायल हो गई जिसके बाद उन्हें मैदान से स्ट्रेचर की सहायता से बाहर लेकर जाया गया।
उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची अफरा-तफरी, राहत टीम तैनात
घुटने में बॉल लगते ही विशमी मैदान पर लेट गई
श्रीलंका महिला टीम की पारी के दौरान पांचवां ओवर जब फेंका जा रहा था तो उसमें चौथी गेंद जो साउथ अफ्रीका की तरफ से मरिजाने केप्प ने फेंकी उसपर विशमी गुणारत्ने ने आगे आकर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला जिसके बाद उन्होंने एक रन लेने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां पर फील्डिंग कर रहे फील्डर ने उन्हें रन आउट करने के प्रयास में थ्रो किया लेकिन वह विकेट पर लगने की जगह सीधे विशमी के घुटने पर जाकर लगा जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दी और वह काफी दर्द में दिखाई दी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से मैदान के बाहर लेकर जाया गया। विशमी उस समय 16 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बना चुकी थी।
रेलवे स्टेशन और किराए के मकान में चल रहा था जुआरियों का खेल, पुलिस ने पकड़े 17 आरोपी, भारी रकम जब्त
श्रीलंका महिला क्रिकेट ने दिया विशमी की चोट पर अपडेट
विशमी गुणारत्ने की चोट को लेकर श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से भी अपडेट दिया गया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि विशमी एक रन लेने का जब प्रयास कर रही थी तो उस समय गेंद उनके बाएं घुटने पर लगी थी। अब वह मेडिकल टीम की देखरेख में जिसमें उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि की है कि गुणारत्ने वापस बल्लेबाजी करने आ सकेंगी। बता दें कि श्रीलंकाई महिला टीम ने अभी तक इस वनडे वर्ल्ड कप में कुल 4 मैच खेले हैं और उसमें से उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए। प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम अभी 2 अंकों के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है, जिसमें उनका नेट रनरेट -1.526 का है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें तीन जीते हैं और एक में हार का सामना किया है।