नई दिल्ली: दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस दीम पर हमले की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फतेहपुर बेरी इलाके के चंदन होला गांव में दिल्ली पुलिस की टीम आजम नाम के शख्स को पकड़ने के लिए पहुंची थी.
CRIME NEWS : कोर्ट मैरिज सेलिब्रेशन के पैसे मांगे तो पति ने की पत्नी की हत्या, जंगल में दफनाया शव
आजम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था, जिसकी तामील के लिए पुलिस वहां पहुंची थी. पुलिस टीम को देखकर आजम ने अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस ने इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर आरोपी आजम और हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.