रायपुर : राजधानी में बजरंग दल संगठन के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गौ रक्षा और धार्मिक संगठनों की आड़ लेकर कई युवक खुलेआम सड़कों पर शराब पीते और उत्पात मचाते दिखाई देते हैं। मामला सिर्फ शराबखोरी तक सीमित नहीं, बल्कि इन तत्वों का रवैया इतना दबंगई भरा हो गया है कि पुलिस को भी ये अपने सामने तुच्छ समझने लगे हैं।
जिला अस्पताल की अव्यवस्था पर कलेक्टर ने डॉक्टरों को लगाई फटकार, ड्यूटी से गायब मिले कर्मचारी
बीती रात इसी तरह की एक चौंकाने वाली घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र से सामने आई। जानकारी के अनुसार, कुछ युवक जो स्वयं को बजरंग दल से जुड़ा बताते हैं, देर रात सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक ने सामाजिक जिम्मेदारी दिखाते हुए उन्हें सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन से मना किया। इतना कहना भर था कि वहां मौजूद 8 से 10 युवकों ने मिलकर उस युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट के दौरान एक आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
धर्मांतरण मामले में चंगाई सभा के 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक सभी आरोपी युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मौके से कुछ शराब की बोतलें बरामद कीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ऐसे युवकों का आतंक पिछले कुछ महीनों से बढ़ा है। ये युवक “संगठन” और “गौ रक्षा” का नाम लेकर आए दिन गुंडागर्दी करते हैं, लोगों को धमकाते हैं और सड़कों पर खुलेआम शराब पीते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायतें भी की हैं, मगर अब तक किसी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
सूत्रों का कहना है कि इन युवकों में से अधिकांश का किसी वैध संगठन से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है, बल्कि वे केवल “बजरंग दल” का नाम लेकर अपनी दबंगई दिखाते हैं और अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं।