Asia Cup 2025: भारतीय टीम के खिलाड़ी 4 सितंबर को एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचेंगे। लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टीम इंडिया काफी लंबे समय के बाद खेलते हुए नजर आएगी, जिसमें कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। इसी में एक नाम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भी शामिल है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका को अदा किया है। हार्दिक पांड्या के पास आगामी एशिया कप में बल्ले से एक बड़ा मुकाम हासिल करने का भी मौका रहेगा, जिसमें वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब का हिस्सा बन सकते हैं।
China की ताकत का प्रदर्शन : परेड में दिखाई घातक DF-5C Nuclear Missile, पूरी दुनिया है रेंज में
5 छक्के लगाते ही हार्दिक टी20 इंटरनेशनल में पूरे कर लेंगे अपने 100 सिक्स
हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड बल्ले से देखा जाए तो उन्होंने अब तक 114 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 90 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और उसमें उन्होंने 27.87 के औसत से 1812 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक के बल्ले से पांच अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं हार्दिक अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 135 चौके और 95 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या यदि एशिया कप 2025 में 5 छक्के और लगाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 सिक्स पूरे करने वाले भारतीय टीम के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। टीम इंडिया की तरफ से अब तक रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ही ये कारनामा करने में कामयाब हो सके।
भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
एक युवक के लिए दो महिलाओं में हुई जमकर भिड़ंत, SP ऑफिस बना जंग का मैदान
- रोहित शर्मा – 205 छक्के
- सूर्यकुमार यादव – 146 छक्के
- विराट कोहली – 124 छक्के
- केएल राहुल – 99 छक्के
- हार्दिक पांड्या – 95 छक्के
टी20 एशिया कप में ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में हम हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड देखे तो उन्होंने 8 मैचों में खेलते हुए 16.60 के औसत से जहां कुल 83 रन बनाए हैं, तो वहीं उनका गेंदबाजी में प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें 18.81 के औसत से 11 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में हार्दिक से आगामी एशिया कप में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।