भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे, जिसमें एक नाम आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज अभिषेक शर्मा का भी शामिल है। टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से अब तक अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है, वहीं एशिया कप में वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
कुनिका के बेटे ने बताई दर्द भरी दास्तां, Salman और Contestants की आंखें नम हुईं
अभिषेक शर्मा 4 छक्के लगाते ही धवन को छोड़ेंगे पीछे
टीम इंडिया 25 साल के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 2 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं। अभिषेक ने साल 2025 में अब तक कुल 22 छक्के टी20 इंटरनेशनल में लगाए हैं वह भी सिर्फ 5 मैचों में ऐसे में यदि अभिषेक आगामी एशिया कप में 4 छक्के और लगाने में कामयाब होते हैं तो वह एक कैलेंडर ईयर में भारत की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर है जिन्होंने साल 2018 में 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 25 छक्के लगाए थे।
रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला: ड्रोन और मिसाइलों से तबाही, 2 की मौत
शुभमन गिल के ओपनिंग कर सकते हैं अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में सभी फैंस की नजरें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर लगी हुई हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा। लंबे समय के बाद टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में शुभमन गिल की वापसी हुई है जिनको आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। यदि अभिषेक के साथ गिल को मौका मिलता है तो ऐसे में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की जगह पूरी तरह से पक्की मानी जा रही है।