फराह खान की तरह Archana Puran Singh के व्लॉग भी फैंस को खूब पसंद आते हैं। वह अपने दोनों बेटों और पति परमीत सेठी के साथ मिलकर फैमिली व्लॉग बनाती हैं, जो किसी डेली सोप से कम मनोरंजक नहीं होते। अब तो होने वाली बहू योगिता बिहानी की भी फैमिली में एंट्री हो चुकी है, और वह भी इन व्लॉग्स का हिस्सा बन गई हैं।
हाल ही में Archana Puran Singh और उनका परिवार एक फूड व्लॉगिंग सीरीज के तहत मुंबई की बेस्ट भेल पूरी और सेव पूरी की तलाश में निकले। इस दौरान बेटे आर्यमन की मंगेतर योगिता बिहानी भी उनके साथ थीं।
सास-बहू की मजेदार नोकझोंक
जुहू बीच पर स्टॉल पर परिवार ने एक ही प्लेट से खाना खाया। जब सेव पूरी का आखिरी टुकड़ा बचा तो अर्चना ने मजाक में कहा – “वरना लोग कहेंगे कि उसके मुंह से निवाला छीन लिया।” इसके बाद जब अर्चना खाली प्लेट रखने जा रही थीं, तो योगिता ने तुरंत प्लेट खींच ली और हंसते हुए बोलीं – “वरना लोग कहेंगे कि सास से उठवाती है।”
दोनों सास-बहू ने इस दौरान खूब मस्ती की और उन तानों पर भी मजाक उड़ाया, जो लोग उन्हें सोशल मीडिया पर मार सकते हैं।
फैंस के रिएक्शन
व्लॉग देखकर फैंस उनकी बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – “ऐसा लगता है कि आर्यमन को अपनी मम्मी की कॉपी मिल गई है।” वहीं दूसरे ने योगिता को “स्मार्ट और ग्राउंडेड” बताया।
View this post on Instagram
रिलेशनशिप कन्फर्म कर चुके आर्यमन
कुछ समय पहले Archana Puran Singh के बेटे आर्यमन ने यह कन्फर्म किया था कि वह योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि जल्द ही दोनों एक नए घर में शिफ्ट होंगे और लिव-इन में रहेंगे। अपने व्लॉग में आर्यमन ने उस नए घर की झलक भी दिखाई थी।
Read Also: TGIKS: Sunil Grover’s shocking joke! कपिल शर्मा के गंजेपन का राज़ खोलते ही फैंस हैरान