जांजगीर चांपा: जांजगीर पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 5 कारतूस, 1 चाकू, 1 मोबाइल, 2 सब्बल, 2 नकाब और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है।
राहुल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान के शटर को तीन नकाबपोश व्यक्ति तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 907/25 धारा 331(4), 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 बीएनएस, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार बनवा, चैतन्य दिनकर उर्फ चमन, हितेश दिनकर, जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, सत्यम चौहान, रात्रि गस्त पेट्रोलियम प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक गोविंदा बंजारे और सुनील सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।


