कोरबा : बुधवार की सुबह नगर के पावर हाउस रोड्स क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक को दुपहिया चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। पीडि़त मॉर्निंग वॉक के लिए इस क्षेत्र में पहुंचा था। हादसे को अंजाम देने के बाद बाइक चालक भाग निकला। कुछ देर के बाद लोगों ने घटना पर संज्ञान लिया और पीडि़त को अस्पताल भिजवाया। वहां पर उसकी मौत हो गई। पीडि़त की पहचान अभी नहीं हुई है।
Vaishno Devi Temple Tragedy: PM मोदी ने ट्वीट कर पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया
कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस रोड में आज सुबह लगभग 7 बजे यह घटना हुई। जानकारी मिली है कि प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र से विभिन्न आयु वर्ग के लोग मुख्य मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं। यह समय आवागमन के हिसाब से सामान्य होता है। इसलिए लोग समय का सदुपयोग करने के साथ फिटनेस पर ध्यान देने को लेकर गंभीरता दिखाते हैं। सूचना के अनुसार पावर हाउस रोड मैं एक उम्र दराज व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर था। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से आए एक बाइक चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसके लापरवाही से मॉर्निंग वॉक कर रहा व्यक्ति टकराकर सडक़ पर गिर पड़ा। इस घटना में उसे सर और अन्य हिस्से में काफी छोटे आई और वह लहूलुहान हो गया। दूसरी और मौके की नजाकत को भापकर दुपहिया चालक चंपत हो गया। इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों की नजर सडक़ पर दर्द से कराह रहे व्यक्ति पर पड़ी। उसका बुरा हाल देखकर लोग मौके पर रुके । उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी देने के साथ अपने स्तर पर मानवता दिखाई।
पीडि़त को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था कराई गई। लेकिन अस्पताल पहुंचाने की कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि हेड इंजरी का स्तर बहुत ज्यादा होने से पीडि़त के प्राणों की रक्षा की जानी संभव नहीं हो सकी। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ओर से प्रतिवेदन दिए जाने पर चौकी पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। पुलिस चौकी प्रभारी डीके कुजूर ने बताया कि सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। दोपहर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस बारे में आसपास के क्षेत्र में जानकारी शेयर की गई है ताकि पहचान का काम आसान हो सके।